Friday, August 29, 2025

भीषण गर्मी में पानी की किल्लत झेल रहे ग्रामीण ‌‌ओर ढाब वासी

चिरईगांव/वाराणसी। भीषण गर्मी में पानी का जलस्तर नीचे चले जाने चिरईगांव ब्लाक के अधिकांश गांवों में हैण्ड पम्पों ने जबाब देना शुरू कर दिया है। बचे हुए जल सोंतों पर पानी के लिए ग्रामीणों को लाइन लगानी पड रही है। ग्राम पंचायत पियरी की प्रधान गीतांजली सिंह व शत्रुघ्न सिंह ने बताए कि वर्ष 2007 में पेयजल की आपूर्ति के लिए पानी टंकी लगाई गयी थी। मगर दोयम दर्जे की पाइप लगाने के कारण जगह जगह पाइप फट गयी, जिससे गांव में घर-घर पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। वहीं गांव की पांच हजार आबादी के लिए कुल चार दर्जन हैण्ड पम्प लगाये गये है, इसमें एक दर्जन फेल हो गये है, जोकि रिवोर योग्य है। जबकि अधिकांश हैण्डपम्पों का जलस्तर नीचे चले जाने से हैण्ड पम्प निष्प्रयोज्य हो गये है। ग्रामीणों को पेयजल के लिए लाइन लगानी पड़ रही है। लगभग यही हालात तरयां, खरगीपुर, मुस्तफाबाद रामपुर मोकलपुर सहित दर्जनभर गांवों की बतायी जा रही है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir