चाय पान की दुकान का ताला तोड़कर हुई चोरी
रोहनिया- राजातालाब थाना क्षेत्र के जख्खिनी पुलिस चौकी के अंतर्गत बृहस्पति वार को शाहंशाहपुर में चोरों ने दुर्गेश कुमार के चाय पान की दुकान का ताला तोड़कर नगदी रुपया,गैस,समेत कुछ सामान उठा ले गये।जिसकी सूचना दुर्गेश कुमार ने जख्खिनी चौकी इंचार्ज प्रकाश को चोरी होने की तहरीर दी।पुलिस ने चोरी की घटना के बारे में मौका मुआयना किया।
UP 18 NEWS से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट