एनटीपीसी सिंगरौली सीआईएसएफ फायर विंगके समर्पित प्रयासों से आग का बड़ा हादसा टला।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
शक्तिनगर एनटीपीसी सिंगरौली सीआईएसएफ फायर विंगके प्रयास से खड़िया और शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर संभावित बड़ी आग दुर्घटना को टाल दिया गया। ज्ञात हो कि डीजल से भरा टैंकर भारत पेट्रोलियम,मुगलसराय डिपो से एनसीएल में आपूर्ति हेतु जा रहा था रास्ते में खड़िया बाजार के निकट शक्तिनगर वाराणसी मुख्य मार्ग पर डीजल से भरा टैंकर पलट गया ।इस टैंकर के पलटने की सूचना श्री अश्विनी त्रिपाठी, इंस्पेक्टर शक्तिनगर थाना द्वारा एनटीपीसी सिंगरौली मानव संसाधन के विभाग प्रमुख रजनीश कुमार खेतान को दी गयी। सूचना मिलते ही एनटीपीसी सिंगरौली, सीआईएसएफ़ फायर विंग की सशक्त टीम सड़क पर पलटे हुए डीजल को आग दुर्घटना से बचाने एवं जानमाल की क्षति रोकने हेतु दुर्घटना स्थल पर पहुँच गई। दुर्घटना स्थल पर पहुँच कर सीआईएसएफ फायर विंग के समर्पित प्रयासों से डीजल पलटने से उत्पन्न होने वाली आग के बड़े हादसे को टाला गया एवं दुर्घटना वाहन को सड़क से हटा दिया गया|
इस आग दुर्घटना बचाव कार्य में सी एफ़ हुसैन, निरीक्षक, सीआईएसएफ फायर विंग, अनिल कुमार प्रसाद, सहायक उपनिरीक्षक, पंकज कुमार, आरक्षक अग्नि, डेनी सी.के,आरक्षक अग्नि, विवेकानंद जे. एल आरक्षक अग्नि एवं रवि मालिक आरक्षक चालक द्वारा सार्थक योगदान किया गया । स्थानीय जनता ने एनटीपीसी सिंगरौली एवं एनटीपीसी सिंगरौली सी आई एस एफ के प्रति आभार जताया|