Friday, August 29, 2025

दुद्धी में बिपक्षियो पर जमकर बरसे योगी

दुद्धी में बिपक्षियो पर जमकर बरसे योगी
सोनभद्र
चुनाव के आखिरी चरण में आज प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोनभद्र जिला के दुद्धी टाउन क्लब मैदान में विपक्ष के खिलाफ हुंकार भरी। अपने संबोधन में सीएम योगी ने कहा, ‘आने वाले समय में भी देश विरोधी ताकतों पर बुलडोजर चलाएंगे साथ ही उन्होंने ‘परिवारवादियों’ और माफियावादियों जैसे संबोधन से विपक्ष को चेताया भी। बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में मुख्यमंत्री ने इस चुनावी जनसभा को संबोधित किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को घोर परिवारवादियों की पार्टी बताते हुए जमकर हमला बोला। बसपा को भी आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा, कि ‘सोनभद्र की जनता माफियावादियों और परिवारवादियों को ढंग से पहचान चुकी है। सीएम ने आगे हमलावर रुख अपनाते हुए कहा, ‘देश विरोधी ताकतों और देश की सुरक्षा में सेंध लगाने पर बुलडोजर चलाया जाएगा।’ योगी आदित्यनाथ कहते हैं, ‘बुलडोजर बोलता नहीं, बोलती बंद कर देता है। बीजेपी सबका विकास और सबकी सुरक्षा पर ध्यान दे रही है। किसी भी हालत में देश विरोधी ताकतों को फलने-फूलने नहीं दिया जाएगा।’ उन्होंने कहा तेल नमक राशन , बिजली , पानी , पक्का मकान, हर घर नल योजना देकर सबका साथ और सबका विकास के तर्ज पर कार्य हुआ है।

Up18news se chandramohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir