चिरईगांव/वाराणसी जल जीवन मिशन के तहत एक वर्ष पहले बनी पेयजल टंकी से अभी तक पेयजल की आपूर्ति नहीं हो सकी।गांव में पेयजल की आपूर्ति न होने से लगभग ढाई हजार की आबादी भीषण गर्मी में पेयजल का संकट झेल रही है।उक्त प्रकरण तरयां ग्राम पंचायत का है। ग्रामीणों की मानें तो चिरईगांव विकास खण्ड के ग्राम पंचायत तरयां में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 205.53 लाख रुपये खर्च करके बनायी गयी पेयजल टंकी को पिछले वर्ष से ही चालू दिखा कर 362 घरों में पेयजल का कनेक्शन करने का दावा किया गया जबकि हकीकत यह है कि गांव के लगभग ढाई हजार लोगों को अभी तक पेयजल का इंतजार है।
तरयां गांव के ग्राम प्रधान संजय जैसवार ने बुधवार को ब्लाक कार्यालय में जानकारी देते हुए बताया कि एलएनटी की ओर लगायी गयी पानी टंकी के बगल से रेलवे लाइन जा रही है।रेलवे लाइन के बाद ही तरयां गांव की आबादी है। रेलवे से अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी नहीं होने से गांव में पेयजल आपूर्ति आज तक नहीं हो सकी है जबकि टंकी का निर्माण लगभग एक वर्ष पहले ही कराया जा चुका है।
जलनिगम के क्षेत्रीय अवर अभियंता अतुल यादव ने बताया कि रेलवे से अनुमति लेकर सभी घरों को कनेक्शन देना कार्यदायी संस्था का काम है। इसके बाद ही जलनिगम पेयजल टंकी को हैण्डओवर लेगा।वहीं दूसरी ओर कार्यदायी संस्था के असिस्टेंट मैनेजर जगदीश गायकवाड़ ने बताया कि रेल लाइन के नीचे से पाइपलाइन क्रास कराने के लिए रेलवे विभाग में प्रार्थना पत्र दिया गया है,अनुमति मिलते ही पाइप का कनेक्शन जोड़ दिया जाएगा।