Friday, August 29, 2025

चार वर्षों से लगातार निकाली जा रही है तिरंगा यात्रा

चार वर्षों से लगातार निकाली जा रही है तिरंगा यात्रा।

 

शिक्षण संस्थाओं के साथ साथ सामाजिक संगठन भी लेते हैं भाग।

 

ऐतिहासिक होती है तिरंगा यात्रा

 

चन्दौली पं.दीन दयाल उपाध्याय नगर में ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। देश महान शहीदों सैनिकों साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की याद में विगत चार वर्षों से तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है । मुख्य आयोजक न्यू ग्लोबल रिसर्च फाउन्डेशन, पब्लिक इंट्रेस्ट थिंकर्स असेंबली (पिता) और उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद के संयुक्त रूप से इस कार्यक्रम को आयोजित करते आ रहे हैं इस आयोजन में सैकड़ों की संख्या में लोग उत्साहपूर्वक भाग लेते हैं। ड्रीम गुरुकुल विद्या वाटिका से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्ग से चलते हुए रेलवे स्टेशन डीडीयू जंक्शन सर्कुलेटिंग एरिया में स्थित राष्ट्रीय ध्वज पर जाकर विराम लिया गया, हर हाथ में तिरंगा लिए नागरिकों का जोश देखते ही बन रहा था। किसान, मज़दूर, व्यापारी, छात्र, महिलाएं, बुज़ुर्ग, सभी ने एकजुट होकर राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान किया। इस दृश्य ने साबित कर दिया कि देश प्रेम की भावना आज भी हमारे समाज में जीवंत है। कार्यक्रम में आमंत्रित स्वतंत्रता संग्राम बी पी मिश्रा बख़्तियारपुर, राम प्रकाश शाह डीडीयू नगर, रघुवंश राम उर्फ मणि जी डीडीयू नगर, चंद्रिका दत्त पाण्डेय दुधारी सैय्यदराजा,दशरथ राम सासाराम, चोखे लाल बृजवासी डीडीयू नगर, राम शरण शर्मा डीडीयू नगर, महादेव मिश्रा मधुबनी बिहार के परिजनों का अंग वस्त्रम देकर स्वागत और सम्मान किया गया

 

इस अवसर पर पब्लिक इंट्रेस्ट थिंकर्स असेंबली (पिता ) के अध्यक्ष सतनाम सिंह ने देश के विकास, एकता और समृद्धि के लिए जनता को एकजुट होने का आह्वान किया। साथ ही, संरक्षक चंद्रभूषण मिश्रा ने कहा कि देश की प्रगति के लिए राष्ट्रवाद और देशभक्ति का होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने युवा पीढ़ी को देश के लिए कार्य करने की प्रेरणा दी।कार्यक्रम संयोजक संजय शर्मा ने कहा कि इस यात्रा ने देशभक्ति की भावना को नई ऊंचाइयां दी हैं। साथ ही इस तरह के कार्यक्रमों से देश की एकता और अखंडता मज़बूत होती है। सभी सहभागियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन को भविष्य में भी जारी रखा जाएगा।

 

इस अवसर पर प्रयाग इंटरनैशनल स्कूल, परिवर्तन योगेश नई,जे एन ग्लोबल अकैडमी, ड्रीम गुरुकुल, निफा चंदौली,सिविल डिफेंस,हेलो मित्र,नंद बॉक्सिंग अकेडमी,स्टूडेंट पब्लिक स्कूल,यूरेका इंटरनैशनल स्कूल के शिक्षकों और निदेशकों और गौ रक्षा सेवा समिति के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।

 

इस अवसर पर अजय कुमार अकेला,आकांक्षा झा, लाल मोहन कुमार, सुरेश अकेला रवनीत सिंह, राजेश गुप्ता, डिंपल सिंह, संता सिंह, इंद्रजीत सिंह, संजू मौर्य, प्रवीर यादवेंदु, दिनेश शर्मा, कुलविंदर सिंह, नितेश जैस, प्रिया जैस, सोनू सिंह,तनवीर अंसारी,तारिक अब्बास,विकास खरवार ,रीना यादव,अमित महलका,तेज प्रकाश मालिक,अमित सिंह,अजहर भाई, मुकेश शर्मा,विकास, ज्योति गोंड, इंद्रजीत दीपक ओझा, महेश जायसवाल, चंद्रेश्वर जायसवाल, गुरदीप सिंह मनोज पाठक, राजीव श्रीवास्तव, आलोक, आनन्द श्रीवास्तव, शरद चन्द मिश्रा, सुधीर भास्कर राव पाण्डे, विजय प्रताप सिंह, उपस्थिति रही।

 

इसके अलावा, छात्रों द्वारा देशभक्ति गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियां किया स्थानीय कोरियोग्राफरों ने शानदार प्रदर्शन किया। साथ ही एक ड्रम बैंड टीम ने भी अपनी धुनों से समां बांधा।

 

डीडीयू नगर में महादेव मेमोरियल हॉस्पिटल और केमिस्ट एण्ड ड्रागिस्ट एसोसिएशन द्वारा आयोजकों और बच्चों पानी शरबत और मिष्ठान खिलाकर नगर में स्वागत और अभिनंदन किया गया।

यात्रा संचालन गाइड लाइन का असमरण चन्द्र भूषण मिश्रा,संजय शर्मा, और अन्य साथियों द्वारा लगातार जारी रखते हुए सम्पन्न कराया गया।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir