जौनपुर: कराटे चैंपियन शिप में जौनपुर के बच्चों ने गोल्ड समेत आठ मेडल लाकर किया नाम रौशन
ब्यूरो- नीरज कुमार खुटहन जौनपुर
जौनपुर। वाराणसी के बीएचयू मे आयोजित आल इंडिया ओपन कराटे चैंपियनशिप मे जौनपुर के बच्चों ने नाम रोशन किया है।
केराकत तहसील के डेहरी गांव के यह बच्चे मैडल जीतकर आये है तीन गोल्ड, दो सिल्वर तीन ब्रांज टोटल आठ मेडल लाकर गांव का ही नही पूरे जिले का नाम रोशन किया है। इससे उत्साहित गांव के प्रधान व उनके पति ने सभी विजेताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया सभी खिलाड़ियों का माला पहनाकर सम्मान किया ।प्रधान डेहरी फरहान ने कहा कि गांव मे खेल के साधन और लाया जायेगा और किसी भी खिलाड़ियों को आगे और भी जो सुविधा चाहिए व दी जायेगी क्योंकि गांव की मिट्टी से ही प्रतिभायें निकलती है।
इस मौके पर सन्तोष पू्र्व प्रधान. आजम. सोनू यादव कोच. तनवीर आलम. अहमद. लोगो ने सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया।