ज़ुरा के जंगल मे पलास के पेड़ से लटकता मिला वृद्ध का शव।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
म्योरपुरथाना क्षेत्र के ज़ुरा गांव से सटे पुराना छुइया जंगल मे बुधवार को पलास के पेड़ में रस्सी के सहारे लटकता शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी।इस घटना की लिखित जानकारी बुधवार को जंग बहादुर स्व रामदास निवासी आरंगपानी ने थाने आकर दिया।रामदास ने थाने में आकर सूचना दी कि उसका पिता रामदास पुत्र स्व गुलाली (65 )पिछले चार पांच दिनों से लापता थे।जिनकी हमलोगों ने काफी खोजबीन किया परन्तु उनकी कोई जानकारी नही मिल सकी।बुधवार को कुछ गाय चराने वाले चरवाहों ने ज़ुरा गावँ केपुराना छुइया जंगल में पलास के पेड़ से लटकता एक शव देखा।सूचना मिलने पर जब हमलोगों ने जाकर देखा तो वह शव मेरे पिताजी का था।सूचना के बाद मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी भेज दिया है।