वाराणसी। मोकलपुर ग्राम पंचायत में राशन किट वितरण को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। पूर्व प्रधान अनमोल सिंह, पंचायत सहायक सुनील कुमार और कई ग्रामीणों ने वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि पर आरोप लगाया है कि वे रात के अंधेरे में चुपके से राशन किट का वितरण अपने करीबी समर्थकों और वोट बैंक से जुड़े लोगों को कर रहे हैं।मोकलपुर में राशन किट वितरण पर बवाल, पूर्व प्रधान ने वर्तमान प्रधान पर लगाए गंभीर आरोप
पूर्व प्रधान का कहना है कि 115किट आये बटे खाली 75 किट ही इस प्रक्रिया में वास्तविक लाभार्थियों को वंचित रखा जा रहा है, जबकि सरकारी योजना का उद्देश्य गरीब और जरूरतमंद लोगों तक सहायता पहुंचाना है। ग्रामीणों का आरोप है कि यह कार्यवाही पूरी तरह से पक्षपातपूर्ण और पारदर्शिता के विपरीत है।
मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पूर्व प्रधान अनमोल सिंह, पंचायत सहायक सुनील कुमार उर्फ गोलू और ग्रामीण विनोद यादव नजर आ रहे हैं। वीडियो में कथित तौर पर राशन किट की गुपचुप तरीके से ढुलाई और वितरण होते हुए दिखाया गया है।
ग्रामीणों ने इस पूरे मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से की है और तत्काल जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।