Friday, August 29, 2025

जून महीने का राशन वितरण 2 जून से, जानिए पूरी जानकारी

वाराणसी चिरईगाँव: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अंतर्गत जून माह के लिए गेहूं और चावल का निःशुल्क वितरण 30 मई से शुरू होकर 10 जून तक किया जाना है। लेकिन सर्वर पर डाटा कंपाइलिंग की वजह से 1 जून को वितरण कार्य स्थगित रहेगा। राशन वितरण अब 2 जून से शुरू होकर 10 जून तक चलेगा।

लापूर्ति अधिकारी श्रीकृष्ण वल्लभ सिंह ने बताया कि अंत्योदय कार्डधारकों को प्रति कार्ड 35 किलो राशन (14 किलो गेहूं और 21 किलो फोर्टिफाइड चावल) वितरित किया जाएगा। वहीं, पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट 5 किलो राशन (2 किलो गेहूं और 3 किलो फोर्टिफाइड चावल) मिलेगा।

क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सदर गुलाब यादव और पूर्ति निरीक्षक संजय सिंह ने राशन कार्डधारकों से समय पर वितरण स्थल पर पहुंचने की अपील की है। साथ ही यह भी कहा गया है कि सभी लाभार्थी अपने और अपने परिवार के सभी सदस्यों की KYC (केवाईसी) जल्द से जल्द पूरी कराएं, ताकि उन्हें आगामी महीनों में भी राशन वितरण का लाभ सुचारु रूप से मिलता रहे

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir