पिकनिक मनाने गए बालक की सन्दिग्ध अवस्था मे मिली लाश क्षेत्र में सनसनी।
सोनभद्र(विनोद मिश्र/विजय पटेल)
सोमवार को पिकनिक मनाने गए बालक का मंगलवार को नदी किनारे शव पाए जाने से सनसनी फैल गयी।
जानकारी के अनुसार सोमवार को बीजपुर बाजार निवासी सुनील उर्फ पीयूष 14 पुत्र वीरेंद्र राम अपने आठ दोस्तो के साथ मध्यप्रदेश सीमा पर स्थित बरन नदी किनारे पिकनिक मनाने गए थे पिकनिक के दौरान बच्चो ने नदी किनारे खाना बनाने के बाद नदी में नहाने और मौज मस्ती करने लगे इसी दौरान पीयूष मौके से गायब हो गया बच्चो का ध्यान जब पीयूष की ओर गया तो वह कहीं दिखा नही तो बच्चे उसे खोजने लगे लेकिन बच्चो द्वारा तमाम प्रयास करने के बाद भी वह नही मिला बच्चे वापस घर आकर उसके दादा दादी को उसके गुम होने की सूचना दी।बीजपुर बाजार में मोची का कार्य कर रहे उसके दादा चंद्रिका ने जब सुना तो उसके होश उड़ गए वह दौड़ता हुआ बीजपुर थाने पहुंच गया और सारी जानकारी प्रभारी निरीक्षक भैया एसपी सिंह को दी सूचना पर प्रभारी निरीक्षक हरकत में आ गए और घटना स्थल पर पहुंच कर बच्चे की खोजबीन शुरू कर दी। प्रभारी निरीक्षक मयहमरहियो संग देर रात तक खोज बीन करते रहे सुबह पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मदद से नदी में उतर कर खोजना शुरू किया तो नदी के किनारे थोड़े से पानी मे उसका शव बरामद हुआ। शव निकाल कर थाने लाया गया बालक का दाहिने गाल का मांस किसी जानवर द्वारा पूरी तरह से खाया हुआ था सर और कुछ जगह चोट लगी हुयी थी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पीएम के लिए दुद्धी सीएचसी भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक श्री सिंह ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है क्योंकि नदी में ज्यादा पानी नही था वो पानी मे डूबा कैसे इसकी जांच की जा रही है। बाकी पीएम रिपोर्ट आने के बाद मामला साफ हो जाएगा। इधर दोपहर उप जिलाधिकारी दुद्धि शैलेन्द्र कुमार मिश्रा भी मौके पर पहुँच कर मामले की बारीकी से जाँच पड़ताल कर पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।