दो अध्यापकों के विवाद में विद्यालय का प्रांगण बना कुरुक्षेत्र, विद्यार्थी व अन्य अध्यापक बने दर्शक ।
पुलिस हस्तक्षेप के बाद मामला हुआ शांत, थाने पर दोनों अध्यापकों ने किया आपसी समझौता
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
कम्पोजिट विद्यालय बीजपुर पुनर्वास प्रथम गुरुवार की सुबह दो शिक्षकों के आपसी भिड़ंत में विद्यालय विद्यालय का प्रांगण कुरुक्षेत्र बन गया। इस दौरान पढ़ने वाले विद्यार्थी मूकदर्शक बनकर तमाशा देखते रहे, अन्य शिक्षक निर्णायक की भूमिका निभा रहे थे। घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने दोनों शिक्षकों को थाने ले जाकर बैठा दिया। मामला ठंडा होने पर दोनों अध्यापकों का होश उस समय उड़ गया जब पुलिस विभाग ने नौकरी की हवाला देकर वार्ता की शुरूआत किया। बस दोनों अध्यापकों का गुस्सा उतर गया दोनों ने आपस में समझौता कर पुनः विद्यालय आ गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी बात को लेकर दोनों शिक्षकों में पहले का आपसी विवाद चल रहा था। जिसके कारण आमने-सामने होते ही दोनों अध्यापकों ने आपा खोते हुए आपस में जमकर लात घूंसे मारपीट शुरू किया। गाली गुप्ता के साथ तेज आवाज सुनकर अध्यापक व छात्रों के बीच विद्यालय में भगदड़ मच गया। दोनों अध्यापकों का गुरिल्ला युद्ध देखकर किसी ने पुलिस को फोन कर दिया। घटना की सूचना पाते ही वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनोद यादव अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर जा पहुंचे। दोनों अध्यापकों को पकड़कर पुलिस द्वारा थाने लाया गया। दोनों शिक्षक क्षेत्र के ही बताए जा रहे हैं। दोनों अध्यापक अपना वर्चस्व बनाए रखने हेतु बराबर विवादों से घिरे रहते हैं। शिक्षा के मंदिर में इस तरह की मारपीट की खबर आग की तरह बाजार और गाँवो तक फैल गयी। लोग एक दूसरे से मारपीट का कारण जानने का प्रयास कर रहे थे। जानकारी लेने पर कम्पोजिट विद्यालय के प्रधानाचार्य की लापरवाही और बिभागीय अधिकारियों की उदासीनता को जिम्मेदार मान रहे हैं। उधर शिक्षक मनोज दुबे ने कहा कुछ नही हुआ है। प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानाध्यापिका आशा मैडम को बुलाया गया है तहरीर मिलने पर विधिक करवाई की जाएगी। इधर बीएसए हरिबंश कुमार ने कहा अध्यापकों द्वारा मारपीट किया जाना निंदनीय है रिपोर्ट मंगवा कर जल्द दोनों शिक्षकों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।