समाधान दिवस पर डीएम व एस पी ने सुनी फरियाद
सोनभद्र,
घोरावल कोतवाली पर शनिवार को डीएम व एसपी ने थाना समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा उनके समाधान हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।दोनों अधिकारियों द्वारा समाधान दिवस पर जन शिकायतों के द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र को सुना गया तथा शिकायतों के तत्काल निष्पक्ष व न्यायोचित निस्तारण हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया तथा प्राप्त प्रार्थना पत्रों में से कुछ प्रार्थनापत्रों का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा शेष प्रकरणों में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर जाकर समयबद्व निस्तारण करने के निर्देश दिए गये।प्रभारी निरीक्षक देवतानंद सिंह ने बताया कि थाना समाधान दिवस में कुल 12 प्रार्थना पत्र पड़े।इनमें से 2 मामले पुलिस विभाग से और 10 मामले राजस्व विभाग से सम्बंधित थे।एक मामले का मौके पर निस्तारण किया गया, जबकि दो मामले में टीमें गठित की गई हैं।इस मौके पर एसडीएम सुशील यादव, सीओ शंकर प्रसाद इत्यादि मौजूद रहे।
UP 18 NEWS से चन्द्रमोहन शुक्ला की रिपोर्ट