Varanasi: मणिकर्णिका शमशान घाट पर चिताओं के उपर ऐसा दृश्य दिखा की आप भी हो जाएंगे अचंभा विजय नाथ मिश्रा प्रोफेसर बीएचयू
जब भी मैंने, पर मणिकर्णिका घाट शमशान के फ़ोटो लिए, तो कुछ ना कुछ अलग ही दिखा। ईश्वर ही जाने, अपनी माया। पहली फ़ोटो, पिछले वर्ष की है और दूसरी कल की।
बुधवार को आईएमएस बीएचयू के न्यूरोलॉजी विभाग के प्रोफेसर विजय नाथ मिश्रा ने चिताओं की दो तस्वीरों को अपने कैमरे में न केवल कैद किया और उसे अपने टि्वटर फाइनल अकाउंट पर शेयर किया विजय नाथ मिश्रा ने अपने ट्विटर हैंडल अकाउंट पर लिखते हुए कहा कि श्मशान घाट पर जलती चिताओंं के जलती चिताओं के ऊपर जो यह औरों की आकृृति आप देख रहे हैं यह हैं जैसेे ही एकदम अचंभा सारा गया क्योंकि ऐसी आकृतियां मैंने कभी नहींं देखी थी
महाश्मशान मणिकर्णिका घाट पर बुधवार को जलती चिताओं के ऊपर से अलौकिक आकृतियां देख हर कोई हतप्रभ है। ऐसा कहा गया है कि मणिकर्णिका शमशान घाट पर दाह संस्कार जिसका होता है, उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है। वैसे भी विश्व में यह पहला ऐसा घाट है जहां चिताएं 24 घंटे जलाई जाती हैं। यहीं नहीं नगर वधुएं भी यहां चिता भस्म के साथ होली खेलती हैं।