पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन स्थित वैगन केयर सेंटर में ‘‘वैगन एयर ब्रेक सिस्टम‘‘ पर आधारित तकनीकी सेमिनार का आयोजन
चन्दौली ब्यूरो/हाजीपुर,अनुपम शर्मा,महाप्रबंधक,पूर्व मध्य रेल द्वारा पं.दीन दयाल उपाध्याय जं. स्थित वैगन केयर सेंटर का गहन अवलोकन किया गया ।
इस क्रम में महाप्रबंधक ने वैगनों के रख-रखाव हेतु उपलब्ध सुविधाओं, उपकरणों एवं कार्यों आदि का जायजा लिया ।
इसके उपरांत वैगन केयर सेंटर में ‘‘वैगन एयर ब्रेक सिस्टम‘‘ पर आधारित एक तकनीकी सेमिनार का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा एवं पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल के मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय व अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।