Friday, August 29, 2025

बुद्ध के विचारों को आत्मसात करने से देश मे कायम होगा अमनचैन

बुद्ध के विचारों को आत्मसात करने से देश मे कायम होगा अमनचैन

सोनभद्र। जनपद सोनभद्र के चोपन थाना अंतर्गत ग्राम चिरहुली में गौतम बुद्ध महोत्सव एवं मेला का आयेजन बुद्ध अम्बेडकर बिचारोत्थान सेवा समिति के अध्यक्ष मंगला प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में किया गया ।

महोत्सव को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि जन अधिकार पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव सुषमा मौर्य ने कहा कि आज देश आतंकवाद जैसी समस्याओं से जूझ रहा है लोग एक दूसरे को नीचा दिखाने में परेशान है कोई किसी पर भरोषा करने को तैयार नही लोग अपने आप को असुरक्षित महसूश कर रहे है परंतु जब इस देश मे भगवान बुद्ध की विचारों से परिपूर्ण राजा सम्राट अशोक राजा था तो किसी के घरों में ताले नही लगते थे देश मे अमन चैन कायम रहा लोगो के अंदर जिओ और जीने दो की भावना रही जिससे देश धनधान से परिपूर्ण रहा । इसलिए यदि सम्राट अशोक का भारत पुनः स्थापित करना है तो देशवासियो को भगवान बुद्ध की विचारधारा आत्मसात करना होगा ।

विशिष्ट अतिथि डा0 भागीरथी सिंह मौर्य ने कहा कि देश कानून से चलता है । संविधान के वजह से आज मजदूर गरीब किसान का भी बेटा प्रधान से प्रधानमंत्री बनने की छमता रखता है , संविधान को बदलने की कोशिश करने व संविधान के दम पर शाशन सत्ता में पहुँच हमारी पीठ पर लाठी बरसाने वालो को भी सबक सिखाना होगा जिसके लिए बुद्ध अनुयाइयों को आगे आना होगा ।

इस मौके पर राज्य मंत्री संजीव कुमार गौण , सुनील गौण , रामराज गौण ,संकठा प्रसाद , मनोज कुमार , अनिल सिंह, जय प्रकाश , सन्त कुमार , शिवमूरत बौद्ध , संजय मौर्य , अरविंद गुप्ता , रामचन्द्र कोल , प्रदीप , रमेश , सुरेश , सहित हजारो लोग मौजूद रहे ।

Up 18 news report by Chandra Mohan Shukla

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir