दिनांक 23/11/2022 को पंडित दीन दयाल हस्तकला संकुल, बड़ा लालपुर, वाराणसी, उत्तर प्रदेश में अभ्युदय संस्था के द्वारा डॉ० शारदा सिंह के संयोजकत्व में आयोजित “जन–मानस के
राम” विषयक चित्रकला प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि माननीय आयुष मंत्री– उत्तर प्रदेश सरकार डॉ० दया शंकर ‘दयालु’, विशिष्ट अतिथि भारत के ख्यात न्यूरोलॉजिस्ट प्रोफेसर विजय नाथ मिश्र तथा अध्यक्ष काशी के वरिष्ठतम कलाकार श्री वेदप्रकाश मिश्र जी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस प्रदर्शनी में देश के विभिन्न क्षेत्रों के सिद्धहस्त एवम् नामचीन चित्रकारों के द्वारा अपने आराध्य श्रीराम के जीवन की विविध घटनाओं को एक कलाकार की दृष्टि से चित्रों के माध्यम से दर्शाने का प्रयास किया है। इस प्रदर्शनी में लगभग 26 चित्रकारों ने प्रभु श्रीराम को अपनी भावांजली चित्रों के माध्यम से अर्पित करने की कोशिश की है। इस में श्री आलोक शर्मा, अक्षत सिंह, अनिल शर्मा, अंकिता वर्मा, अन्नू चौहान, आशा प्रकाश, हरि ओम, हर्ष लाल, कविता वर्मा, मानती शर्मा, मृदुला, निरुपमा टंक, पंकज वर्मा, पवन टंक, प्रतिभा त्रिपाठी, प्रवीण करमाकर, क़मर आरा, रविशंकर, रिपुंजय मौर्य, संजय कुमार, शारदा सिंह, शर्मीला शर्मा, शिल्पी खरे, सुचिता त्रिपाठी, एस० के० सौरभ तथा वनिता मिड्ढा जी के द्वारा चित्रित चित्र प्रदर्शित हैं। यह प्रदर्शनी आम जनता के अवलोकनार्थ 23 नवंबर से लेकर 29 नवंबर, 2022 तक सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक खुली रहेगी। अभ्युदय संस्था की सचिव तथा इस प्रदर्शनी की क्यूरेटर डॉ० शारदा सिंह के द्वारा अतिथियों का स्वागत कर उन्हें संस्था और इस प्रदर्शनी के उद्देश्य के बारे में विस्तार से बताया गया। धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती वनिता मिड्ढा तथा संचालन डॉ० सुजीत कुमार चौबे के द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से मृदुला, वनिता मिड्ढा, प्रतिभा जी, सुचिता जी, शिल्पी खरे, क़मर आरा, अंकिता वर्मा, विवेक सिंह, कोमल सिंह, सौरभ, अर्जुन, रिपुंजय, अनुराग सिंह, अनिल शर्मा, मानती शर्मा, आलोक सिंह, निर्मला देवी, सुरेंद्र यादव, संदीप यादव, कौशलेश सिंह, कुसुम कुमारी, प्रतीक शंकर, योगेश, अमित मिश्र, कविता मिश्र, अशोक पांडेय, डॉ० सौरभ पाण्डेय, सुजीत पांडेय, आशीष पाण्डेय, अशोक पांडेय, सुमन पांडेय आदि उपस्थित थे।