Friday, August 29, 2025

क्षेत्रपंचायत से हो रहे जलनिकासी कार्य की गुणवत्ता सही मानक ठीक नहीं होने पर बीडीओ अवगत कराया *

 

चिरईगांव*। पुलिस चौकी चिरईगांव से रिंगरोड की तरफ जाने वाले मार्ग के किनारे क्षेत्रपंचायत मद से जलनिकासी हेतु पाईप डाली जा रही है।उसमें गुणवत्ता व मानकों की अनदेखी की जा रही है।

जिसके बारे में बीडीओ चिरईगांव वीएन द्विवेदी से पूछा गया तो बोले कि दिखवाते हैं।ऐसा नहीं होना चाहिए।चैम्बर निर्माण में लग रही ईंट की गुणवत्ता ठीक नहीं होने के बारे में कहा कि ऐसा नहीं लगना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि जलनिकासी के निर्माण कार्य के लिए निर्धारित मानकों के बारे में अवर अभियंता लघु सिंचाई अशोक यादव का कहना है कि सीमेंट की पाईप डालने से पहले नीचे पीसीसी होता है।लेवल करके ही पाईप डाली जाती है।निर्माण कार्य में प्रयुक्त होने वाले पाईप, ईंट सीमेंट, बालू के लिए भी मानक निर्धारित है।उसके अनुसार ही कार्य कराना होता है।अगर ऐसा नहीं किया जा रहा है तो ठीक नहीं है।जलनिकासी कार्य हेतु डाली जा रही पाईप के नीचे पीसीसी नहीं किये जाने चैम्बर निर्माण में खराब ईटों के प्रयोग किये जाने के बारे में बीडीओ ने कहा कि उसको दिखवाते हैं।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir