Friday, August 29, 2025

महिला पतंजलि योग समिति की बहनों को दी गई अहम जिम्मेवारी -साध्वी देव पवित्रा

महिला पतंजलि योग समिति की बहनों को दी गई अहम जिम्मेवारी -साध्वी देव पवित्रा
– राबर्ट्सगंज के मारवाडी धर्मशाला में किया गया साध्वी बहनों का स्वागत
सोनभद्र। श्रद्धेय स्वामी रामदेव जी की परम शिष्याएं एवं सन्यासी बहनें साध्वी देव पवित्रा एवं साध्वी देव पूर्णिया जी पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से योग को घर-घर पहुंचाने के उद्देश्य को लेकर पिछले 3 महीने से उत्तर प्रदेश के भ्रमण पर निकली हैं। इसी परिप्रेक्ष में मंगलवार को सोनभद्र की धरा पर राज्य प्रभारी श्रीमती शशि आर्या जी के साथ आगमन हुआ।
राबर्ट्सगंज के मारवाडी धर्मशाला में उनका स्वागत गर्मजोशी के साथ जिला प्रभारी श्रीमती उषा कोमलन एवं अनीता गुप्ता द्वारा किया गया। जिले में फिर से समिति का गठन किया गया जिसमें स्वामी जी के आदेश से सोनभद्र के क्षेत्र को देखते हुए बहनों के कार्य को आसान करने के लिए दक्षिणांंञ्ल व उत्तरांचल दो हिस्सों में विभाजित कर दिया गया। दक्षिणांञ्चल का दायित्व श्रीमती ममता श्रीवास्तव को दिया गया तथा उत्तरांचल का दायित्व श्रीमती अनीता गुप्ता को दिया गया। इसके अतिरिक्त और भी जिले के पदों पर परिवर्तन किए गए हैं। तहसीलों में भी परिवर्तन किया गया है। इस अवसर पर पतंजलि परिवार से भाइयों ने पुुरे तन मन से सहयोग किया । इस अवसर पर पतंजलि तहसील प्रभारी प्रतिभा सोनी , घोरावल तहसील की प्रभारी अर्चना जैसवाल जिला संगठन मंत्री ममता श्रीवास्तव, सोशल मिडिया प्रभारी पल्लवी कुमारी तहसील संगठन मंत्री ममता गुप्ता बीना गुप्ता उषा द्विवेदी ,अनीता गुप्ता सरोज द्विवेदी, भाइयों में पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी रवि त्रिपाठी जिला संगठन मंत्री सुनील कुमार चौबे संरक्षक सुनील श्रीवास्तव तथा अनेक भाई व बहन उपस्थित रहे।

Up18news Report by Anand Prakash Tiwari

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir