अधेड़ को विशैले जन्तु को काटने से हुआ बेहोश।
करमा, सोनभद्र(सेराज अहमद )
स्थानीय विकास खण्ड के पीपरा गांव के अधेड़ को खेत पर से काम कर घर आते समय विशैले जन्तु के काटने से हुआ बेहोश, जड़ी बूटियों से हुआ ठीक।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के पीपरा गांव निवासी सोमारू कोल (48)पुत्र रामकिशुन कोल बीती रात लगभग नौ बजे अपने खेतों से काम करने के बाद घर पीपरा, हिनौता आ रहा था।रास्ते में उसे अचानक विशैले जन्तु ने काट दिया।घर आने के बात पसीने से लतफत घर वालों को आप बीती बताते हुए लार गजार फेंकते हुए बेहोश होकर गिर गया।परिजनों ने उसे मधुपुर के पास अमौलिया गांव के राजा राम बैद के पास ले गये।श्री पाल ने जड़ी बूटियों इलाज शुरू किया जिसे कठिन परिश्रम के बाद भोर में होश आया।यह चमत्कार देख घर वालों में खुशी से फूलों न समाये।
घर वालो ने बताया कि अब सोमारू कोल पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं।