नौ दिवसीय शनि महायज्ञ का हुआ शुभारंभ , शिव मंदिर प्रांगण से कलश यात्रा में चढ़ बढ़कर लोगों ने लिया प्रतिभाग
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
भिखारी भोले सेवा ट्रस्ट के संस्थापक भिक्षुक भिखारी बाबा जंगली दास की अगुवाई में गाजे-बाजे और करमा नृत्य के साथ आकर्षक भगवान शिव व पार्वती के झांकी निकालते हुए 151 कुंवारी कन्याओं के साथ कलश यात्रा पूरे रामगढ़ कस्बे का भ्रमण करते हुए पन्नूगंज थाना परिसर स्थित सरोवर में पहुंची। जहां मंत्र के साथ जल भर कर शनि महायज्ञ मंडप पहुँची। तत्पश्चात विद्वान बटुकों द्वारा विधिवत पूजन अर्चन कर कलश की स्थापना किया गया । इस दौरान शनि ,व शंकर भगवान के जयकारे से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।
भिक्षुक भिखारी बाबा जंगली दास ने बताया कि 9 दिन तक चलने वाले इस महायज्ञ में धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम के साथ प्रतिदिन भंडारा का भी आयोजन किया गया है। आगामी 7 जुलाई को यज्ञ के पूर्ण होने पर गरीब असहाय कन्याओं का विवाह कराया जाएगा। इस मौके पर संत परमानंद , चिंता मौर्या, पंकज सिंह,भरत सिंह कुशवाहा, पप्पू अग्रवाल, रमेश प्रधान, राम नरेश प्रधान, मनोज केसरी, शिव शंकर, प्रतीक सिंह ,जनार्दन तिवारी, अमरनाथ कुशवाहा, बृजलाल, सत्यनारायण जी महाराज, रमेश कुमार उमरवैश्य, पवन गुप्ता समेत सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।