दूधनाथ चौबे स्मृति उद्यान नाको में किया गया वृक्षारोपण
जनसंघ के कद्दावर नेता दूधनाथ चौबे के व्यक्तित्व से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए: अजीत चौबे
नाको में ग्रामीणों ने सुनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात!
सोनभद्र। भारतीय जनता पार्टी द्वारा पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस पर चलाए जा रहे वृक्षारोपण पखवारा अंतर्गत रविवार को पन्नूगंज थाना क्षेत्र के नाकों गांव में जनसंघ के स्थापना काल के मंडल अध्यक्ष रहे निर्भीक, निडर, कर्तव्यनिष्ठ स्मृति शेष पंडित दूधनाथ चतुर्वेदी स्मृति उद्यान में आम का वृक्ष रोपित किया गया। इस दौरान आयोजित संगोष्ठी संगोष्ठी को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे ने स्मृति शेष बाबा दूधनाथ चौबे के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा की आज अगर भाजपा का स्वर्ण कलश आकाश को चूम रहा है तो इसके पीछे ऐसे ही कार्यकर्ता फाउंडेशन के रूप में हैं जो कभी थके नहीं, कभी झुके नहीं और कभी रुके नहीं । उन्होंने आगे कहा कि ऐसे महापुरुषों से हम सब कार्यकर्ताओं को प्रेरणा लेनी चाहिए। जिले के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम प्रकाश दुबे ने कहा कि दूधनाथ चौबे सदैव हम सब लोगों के हृदय में रहेंगे और हम इनके व्यक्तित्व से प्रेरणा प्राप्त करते रहेंगे ।
इसके पूर्व स्मृति शेष दूधनाथ चौबे जी के चित्र पर भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत चौबे एवं अन्य अतिथियों द्वारा माल्यार्पण कर उन्हें शत-शत नमन किया गया साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात रेडियो पर लोगों ने सुनी।
संगोष्ठी के उपरांत गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट के संस्थापक रवि प्रकाश चौबे द्वारा भाजपा के जिला अध्यक्ष एवं जिला उपाध्यक्ष को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी चतरा मंडल अध्यक्ष राज बहादुर सिंह, गुलाब मिश्रा, रमाशंकर चौबे ,कृष्ण प्रताप सिंह, रमेश चौबे, अनुपम तिवारी, दिलीप चौबे, वरुण त्रिपाठी, शिव प्रकाश गुप्ता, उमेश चौबे, सूरज भारती, गोविंद चौबे, प्रभाशंकर चतुर्वेदी इत्यादि समाजसेवी उपस्थित रहे ।