Friday, August 29, 2025

बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ने पर इलाज के दौरान हुई मौत, उत्तर प्रदेश में लगी धारा 144

 

उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार देर रात मौत हो गई। जेल की बैरक में मुख्तार अंसारी की तबीयत खराब होने पर जेल प्रशासन रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले आया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही थी। सूचना मिली कि मुख्तार को आईसीयू से सीसीयू में भर्ती करना पड़ा।

यहां मुख्तार के इलाज में 9 डॉक्टरों की टीम लगाई गई। हालांकि, मुख्तार की जान नहीं बच सकी। इससे पहले मंगलवार को उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने कब्ज की समस्या बताई थी और इलाज के बाद उसी दिन कारागार भेज दिया था।

बुधवार को जेल में उसके स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया था, जिसमें सब सामान्य मिला था। मुख्तार अंसारी की मौत के बाद पूरे UP में धारा 144 लागू की गयी बांदा-मऊ-गाजीपुर समेत कई जिलों में सुरक्षा बढ़ायी गयी।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir