Friday, August 29, 2025

सोशल आडिट इन्ट्री, जिलाबिकास अधिकारी ने किया सम्बोधित

सोशल आडिट इन्ट्री, जिलाबिकास अधिकारी ने किया सम्बोधित
सोनभद्र,
गुरुवार को विकास खण्ड नगवां में वर्ष 2021-22 मे महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अन्तर्गत कराये गये कार्यों व प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत लाभार्थियों को दिये गये आवासो को  लेकर 28 जुलाई 2022 से प्रारम्भ होने वाली सोशल ऑडिट व ग्राम सभा बैठक से पूर्व विकास खंड नगवां के सभागार में आयोजित सोशल आडिट इन्ट्री कान्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए जनपद के जिला विकास अधिकारी श्री शेषनाथ चौहान ने कहा की सोशल आडिट एक अनिवार्य प्रक्रिया है। जिसे हर हाल मे पुरा किया जाना है। सोशल आडिट का कार्य पुरी ईमानदारी पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ पुरा किया जाय। उन्होंने कहा कि यह अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कर लिया जाय की सोशल आडिट के दौरान कराये गये कार्यों के अभिलेख टीम को अनिवार्य रूप से मिल जाय। मनरेगा के 7 रजिस्टर मे सूचनाओं का अद्यतन पूरा कर लिया जाय। जाब कार्ड धारक श्रमिकों के जाबकार्ड पर सूचनाओं का अद्यतन पूर्ण कर लिया जाय इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। उन्होंने कहाकि सोशल ऑडिट बैठक के दौरान अनिवार्य रूप से ग्राम विकास अधिकारी तकनीकी सहायक ग्राम रोजगार सेवक उपस्थित रहे। बैठक के दौरान खण्ड विकास अधिकारी नगवां राकेश सिंह जिला सोशल आडिट कोआर्डिनेटर राजेन्द्र प्रसाद ब्लॉक कोआर्डिनेटर सुरेन्द्र देव पाण्डेय बी0आर0पी0 सुनील कुमार सोशल ऑडिट टीम सदस्य, ग्राम विकास अधिकारी तकनीकी सहायक, ग्राम रोजगार सेवक आदि उपस्थित थे।

Up18news se chandramohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir