बॉक्सिंग एकेडमी में मनाया गया दीवाली।
चन्दौली ब्यूरो/डीडीयू नगर, शास्त्री जन्मस्थली पार्क , सेन्ट्रल कॉलोनी स्थित नन्द बॉक्सिंग एकेडमी में खिलाड़ियों के द्वारा दिवाली की पूर्व संध्या पर बॉक्सिंग ग्लव्स,तिरंगा व दीप रंगोली बनाकर ग्राउंड को मोमबत्ती-दीपों से सजाकर दिवाली मनाते हुए सभी को शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर जिला महासचिव व कोच कुमार नन्दजी तथा बॉक्सिंग के खिलाड़ी जैसे प्रताप चौबे,रोहित यादव,नितीश सोनकर,हैप्पी सिंह, नीलम चौहान,राहिल इमाम, समृद्धि,शालिनी,अर्चिता ल,आदिति,आदित्य,गुड्डन, इत्यादि उपस्थित रहे।।