गुरेठ की टीम ने राजिन की टीम को हराकर बनी विजेता
घोरावल सोनभद्र
स्थानीय ब्लॉक के डोरिहार गांव में वीर अब्दुल हमीद युवा शक्ति दो दिवसीय वालीबाल प्रतियोगिता के प्रथम दिन क्षेत्रीय टीमों ने प्रतिभाग किया।शनिवार को देर रात तक चले क्षेत्रीय प्रतियोगिता के फाइनल मैच गुरेठ और राजिन के बीच खेला गया। गुरेठ ने राजिन की टीम को लगातार 23-21 व 21-18 से हरा कर फाइनल ट्राफी पर कब्जा किया।प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथिगण ब्लॉक प्रमुख दीपक सिंह पटेल और जिला पंचायत सदस्य नीरज कुमार श्रीवास्तव ने फीता काटकर किया।ब्लॉक प्रमुख ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए युवाओं में जोश भरा और कहा कि खेल आज के समय की आवश्यकता है।सोनभद्र जैसे पिछड़े क्षेत्र में युवाओं को उनकी प्रतिभा को निखारने में सभी को आगे बढ़कर काम करना होगा।खेल केवल स्वास्थ्य का विषय नही बल्कि सामाजिक सरोकार का विषय है।वहीं जिला पंचायत सदस्य ने बताया कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन
का निवास होता है।भारत युवाओं का देश है जहां युवा हर विधा में पारंगत है।हर गांव को खेल से जोड़ने की जरूरत है।युवाओं की प्रतिभा को निखारने की जरूरत है।इस अवसर पर संतोष सिंह,अब्दुल्लाह,श्रीपति त्रिपाठी,राम औतार सिंह,दीपक शर्मा,अशोक अन्यासी,धर्मेंद्र सिंह,शौकत अली,हनुमान प्रसाद,आनंद दुबे आदि मौजूद रहे।
UP 18 NEWS से Rajesh Mishra की रिपोर्ट …