संघमित्रा एक्सप्रेस के रेकों का किया जायेगा मानकीकरण
फलस्वरूप इस ट्रेन के कोच संयोजन में होगा बदलाव
चन्दौली ब्यूरो/हाजीपुर समय पालन में सुधार के लिए रेकों का मानकीकरण (Standardization of Rakes) किया जा रहा है । रेकों के मानकीकरण किये जाने से फायदा यह होता है कि अगर कोई एक ट्रेन विलंब से पहुंचती है तो उसके स्थान पर चयनित अन्य ट्रेन के रेक का उपयोग कर उसे समय पर खोला जा सकेगा ।
रेकों के मानकीकरण के क्रम में दानापुर और केएसआर बेंगलूरू के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 12295/12296 संघमित्रा एक्सप्रेस के रेकों का मानकीकरण किया जा रहा है । रेकों का यह मानकीकरण केएसआर बेंगलूरू से दिनांक 06.08.2022 जबकि दानापुर से दिनांक 08.08.2022 से प्रभावी होगा । इस कारण गाड़ी सं. 12295/12296 संघमित्रा एक्सप्रेस के कोच संयोजन में बदलाव किया जायेगा ।
वर्तमान में संघमित्रा एक्सप्रेस में प्रथम सह द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01 कोच, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 03 कोच, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 04 कोच, शयनयान के 09 कोच, साधारण श्रेणी के 02 कोच, पैंट्री कार का 01 कोच, एसएलआर के 01 कोच, पावर कार का 01 कोच, लैगेज भान का 01 कोच सहित कुल 23 कोच हैं ।
दिनांक 06.08.2022 से रेको के मानकीकरण के प्रभावी होने के पश्चात इस ट्रेन में प्रथम सह द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 01 कोच, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02 कोच, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 06 कोच, शयनयान के 07 कोच, साधारण श्रेणी के 03 कोच, पैंट्री कार का 01 कोच, एसएलआर के 01 कोच, पावर कार का 01 कोच, लैगेज भान का 01 कोच सहित कुल 23 कोच होंगे।