बिहार में पुलिस का घेरा, जिंदाबाद के नारे और फूलों की बारिश… पेशी पर पहुंचे मनीष कश्यप का लोगों ने किया स्वागत
तमिलनाडु की मदुरई जेल में बंद यूट्यूबर मनीष कश्यप को लेकर पुलिस बेतिया पहुंची. इसकी खबर मिलते ही भारी संख्या में समर्थक उसे देखने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंच गए. उन्होंने उस पर फूल बरसाए और नारेबाजी करते हुए रिहाई की मांग की. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
*यूट्यूबर मनीष कश्यप को लेकर बिहार पहुंची पुलिस*
तमिलनाडु की मदुरई जेल में बंद यूट्यूबर त्रिपुरारी कुमार तिवारी उर्फ मनीष कश्यप को सोमवार को बेतिया कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस उसे ट्रेन से लेकर आई थी. इसकी खबर मिलते ही भारी संख्या में समर्थक उसे देखने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंच गए. लोगों ने उस पर फूल बरसाए. वो लगातार नारेबाजी करते हुए रिहाई की मांग करते रहे. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. रेलवे स्टेशन से मनीष को सीधे एसपी ऑफिस लाया गया. इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया.
बताते चलें कि जिस मामले में मनीष कश्यप की पेशी हुई है, वो साल 2020 के विधानसभा चुनाव से जुड़ा हुआ है. तब मनीष पर चनपटिया से बीजेपी विधायक उमाकांत सिंह के साथ विधानसभा चुनाव के दौरान मारपीट करने और रंगदारी मांगने के आरोप लगा था.
✍️ UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट