Friday, August 29, 2025

शरद चंद्रिकोत्सव की रजत जयंती का आयोजन आज

शरद चंद्रिकोत्सव की रजत जयंती का आयोजन आज

-कलाकारों का महाकुंभ होगा शक्तिनगर में।
-संगीत समारोह में देश के प्रख्यात कलाकार भाग ले चुके हैं।
-रजत जयंती वर्ष में विशेष आयोजन।

सोनभद्र-शक्ति संगीत कला परिषद शक्तिनगर सोनभद्र द्वारा मानव संसाधन अनुभाग एनटीपीसी एवं नार्दन कोलफील्ड्स प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से शरद पूर्णिमा 9 अक्टूबर 2022 दिन रविवार रात्रि 8:00 बजे शक्तेश्वर महादेव मंदिर परिसर, विद्युत बिहार कॉलोनी, एनटीपीसी शक्तिनगर में शास्त्रीय संगीत समारोह का आयोजन किया गया है।
आयोजक संस्थान के संस्थापक सत्य नारायण पांडे (दाढ़ी बाबा) बताया कि-” इस कार्यक्रम की प्रेरणा मुझे संकट मोचन संगीत समारोह वाराणसी से मिली और सन 1995 में विधिवत इस कार्यक्रम की शुरुआत वाराणसी के प्रख्यात शहनाई वादक बिस्मिल्लाह खा की शहनाई वादन से हुई थी। सन 1996 से प्रत्येक शरद पूर्णिमा के अवसर पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, आयोजन के 25 वर्षों में पंडित राजन- साजन मिश्र, पंडित जसराज, पंडित शिवकुमार शर्मा, गिरजा देवी, पंडित छन्नूलाल मिश्र, किशन महाराज, पंडित वीजी जोग, उस्ताद शाहिद परवेज़, उस्ताद शराफत अली, पंडित अजय कुकर, शोभना नारायण सहित देश के नामी-गिरामी संगीतकार, नर्तक, वादक कार्यक्रम में प्रतिभाग कर चुके हैं।
इस बार रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष में गायन- गौतम कॉले इंदौर, मध्य प्रदेश,(संगत) अंशुल प्रताप सिंह (तबला) इंदौर, पंडित धर्मनाथ मिश्र (हारमोनियम) वाराणसी, सितार जुगलबंदी- पदमश्री पंडित शिवनाथ मिश्र एवं देवव्रत मिश्र, (वादन संगत) कृष्णा मिश्रा (सितार) वाराणसी, प्रशांत मिश्र (तबला) वाराणसी, (कथक नृत्य) सुलगना बनर्जी (कोलकाता) दीनानाथ मिश्र (तबला वादक) नीरज मिश्रा (सितार) वाराणसी, गायन-पंडित धर्मनाथ मिश्रा वाराणसी, दीनानाथ मिश्रा (तबला वादक) नीरज मिश्रा (सितार) वाराणसी होंगे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भोला सिंह (सह प्रबंधक नार्दन कोलफील्ड्स सिंगरौली) अध्यक्ष वसुराज गोस्वामी (मुख्य महाप्रबंधक) एनटीपीसी सिंगरौली, शक्तिनगर, विशिष्ट अतिथि रामायण कल्चर मैपिंग योजना डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर एवं संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के नामित सदस्य दीपक कुमार केसरवानी होंगे।
आयोजन समिति के अशोक कुमार दुबे (अध्यक्ष ) आलोक त्रिपाठी, सत्यनारायण बंसल, अजीत तिवारी,(उपाध्यक्ष) चंद्रशेखर जोशी (सचिव) एस के सिंह (व्यवस्थापक) विदुषी परिहार (कार्यक्रम संयोजक) उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम का समापन आरती एवं खीर हां वितरण के साथ होगा।

Up18news se Chandra Mohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir