Friday, August 29, 2025

अभिषेक पांडेय बने सीए, लोगों ने बधाई देकर मनाया जश्न

अभिषेक पांडेय बने सीए, लोगों ने बधाई देकर मनाया जश्न

 

रोहनिया।दी इंस्टिट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स आफ इंडिया नई दिल्ली द्वारा बुधवार को सीए, आई.पी.सी.सी. और फाइनल एग्जाम मई 2023 का रिज़ल्ट घोषित किया गया । परीक्षा में रोहनिया क्षेत्र के अखरी के रहने वाले अभिषेक पांडेय ने फाइनल परीक्षा में उत्तीर्ण कर सफलता प्राप्त की है। अभिषेक को सफलता पर परिवार तथा आसपास के लोगों मिठाई खिलाकर बधाई देते हुए सम्मानित किया । इस अवसर पर क्षेत्र के उत्साहित युवाओं ने अभिषेक पांडेय के साथ केक काटकर सफलता का जश्न मनाया । अभिषेक ने काफी मेहनत और लगन के बाद सफलता पाई है ।अभिषेक के पिता कृपा शंकर पांडेय व्यवसाई तथा बड़े चाचा रवि शंकर पांडेय पत्रकार और छोटे अजय शंकर पांडेय अधिवक्ता हैं। वाराणसी से फाइनल एग्जाम में कुल 287 छात्र सम्मिलित हुए थे, जिसमे से दोनों ग्रुप में प्रथम ग्रुप में 10 और द्वितीय ग्रुप में 59 बच्चो ने सफलता अर्जित की ।

बधाई देने वालों के मुख्य रूप से डॉ सुशील दुबे, डॉ अवधेश मिश्र, सर्वेश तिवारी, पप्पू मिश्रा , प्रभाकर राय , अभय राय , अजय शुक्ला , भारत भूषण तिवारी , डॉ प्रशांत मिश्र , भाजपा नेता अरविंद मिश्र, अवनीश सिंह सहित काफी संख्या लोग रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir