रोहनियां,
*सहभागी प्रयास से ही शसक्त होगा पंचायत समाज*
लोक चेतना समिती कार्यालय रोहनिया में समाज में समानता,गैर बराबरी,जातिय भेदभाव, और एक दूसरे के सुख दुख में सहयोग व सामजिक समरसता स्थापित करने के उद्देश्य से *दलित समावेशन क्लस्टर प्रशिक्षण* का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में उपस्थित प्रति भागियो को संबोधित करते हुए कहा गया कि भारतीय संविधान मे सभी को बराबरी का अधिकार दिया गया है और यह भी सुनिश्चित किया गया है कि किसी के अधिकारों का हनन न हो इसके लिये पर्याप्त कानून भी बनाया गया है,पर आज भी स्थिति यह है कि दलितों व महिलाओं को समाज बराबरी का स्थान नही देता है ,हमको जरूरत है अपने अधिकारों को पाने के लिये संगठित होने की ,शिक्षित होने की ,और संघर्ष करने की क्योंकि जब तक हम शिक्षित नही होंगे हम अपने अधिकारों को जानेगे नही ,और अपने अधिकारों को पाने के लिये संगठित होकर संघर्ष करने की,हमे अपने अधिकार को पाने के लिये और समाज मे समता, बंधुत्व, भाईचार स्थापित करने के लिये एक दूसरे से संवाद करना होगा, एक दूसरे के सुख में शामिल होना होगा और यह तभी सम्भव है जब समाज मे हम सक्रिय भूमिका निभाये और अपने अधिकारों के साथ ही साथ दूसरे के अधिकारों का भी सम्मान करें, यह भी समझ होना चाहिए कि हम सब एक है ,और अपने कर्म के अनुसार आदमी छोटा या बड़ा होता है,और जब तक समाज मे जातीय धार्मिक भेद भाव है तब तक किसी भी समाज या देश का विकास नही हो सकता है।कार्यक्रम में हरिहरपुर, परमानंदपुर,हरपालपुर, नरउर से दर्जनों लोगो की भागीदारी रही व लोक चेतना समिति से प्रशिक्षक के रूप में कन्हैया व प्रियंका जी की भागीदारी रही।