रोजाना बढ़ रहा है डीजल/ पेट्रोल का मूल्य – आशु
-पिछले कुछ महीनों डीजल/पेट्रोल का 18 पैसे से 40पैसे के करीब की रोजाना हुई बढ़ोतरी
– एक ओर करोना और दूसरी तरफ महंगाई की मार से जनता पूरी तरीके त्रस्त
-साइकिल चलाकर बढ़ते डीजल/ पेट्रोल मूल्य का किया विरोध
-आम-जनमानस के दैनिक जीविका की चीजें हुई महंगी
सोनभद्र
भारतीय युवा कांग्रेस के पूर्व-जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार दुबे (आशु) के साथ युवाओं ने घोरावल विधानसभा के करमा ब्लॉक से कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क पहनकर साइकिल चलाते हुए बढ़े डीजल/ पेट्रोल के मूल्य बृद्धि का विरोध किया साथ ही बढे दामो को तत्काल प्रभाव से वापस लेने की मांग भी की । आशू दुबे ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड आयल की कीमत 74 डॉलर प्रति बैरल की थी है लेकिन डीजल पेट्रोल का दाम क्रमशः 90 और 100 के करीब हो गया है जो ऐसा दर्शाता है कि वर्तमान सरकार आम जनमानस को ध्यान में नहीं रख रही है वही अगर हम देखें तो जब कांग्रेसी सरकार हुआ करती थी उस समय 2008 में क्रूड ऑयल की कीमत 141.38 डॉलर बैरल थी। करीब 6 सालों तक क्रूड ऑयल की कीमतों में इजाफा ही रहा। या यूं कहें कि 2008 से 2014 के बीच पांच साल ऐसे रहे जब इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल कीमत 100 डॉलर बैरल से अधिक रही। सिर्फ 2009 और 2010 दो ऐसे साल रहे जब क्रूड ऑयल मार्केट में 100 डॉलर प्रति बैरल कम में मिला। लेकिन कीमत 70 डॉलर बैरल से अधिक ही रही, लेकिन डीजल पेट्रोल का मूल्य वर्तमान समय की तरह लगातार बेतहाशा नहीं बढ़ता रहा और उस समय वर्तमान समय की तरह कोई महामारी भी नहीं थी । आम जनमानस का जीवन जिस प्रकार से इस समय चल रहा है, वह अतिरिक्त भार लेने की स्थिति में एकदम नहीं है लेकिन कीमतें आसमान को छू रही हैं अगर एक नजर हम डीजल/पेट्रोल की कीमत 2008 से 2020 तक के बीच अंतर्राष्ट्रीय बाजार की कीमत के साथ देखें तो प्राप्त मीडिया की जानकारी के अनुसार वह इस प्रकार से हैं,
क्रूड ऑयल की कीमत (डॉलर में) पेट्रोल की कीमत (रुपए में) डीजल की कीमत (रुपए में) 2008-क्रूड ऑयल 141.38 पेट्रोल 50.62 डीजल 34.86 , 2009 क्रूड ऑयल 077.19 पेट्रोल 44.72 डीजल 32.87 ,2010 क्रूड ऑयल 087.77 पेट्रोल 55.87 डीजल 37.75 ,2011 क्रूड ऑयल 111.72 पेट्रोल 66.84 डीजल 41.12 ,2012 क्रूड ऑयल 109.39 पेट्रोल 73.18 डीजल 47.15 , 2013 क्रूड ऑयल 107.38 पेट्रोल 76.06 डीजल 53.78 ,2014 क्रूड ऑयल 106.95 पेट्रोल 73.60 डीजल 58.97 ,2015 क्रूड ऑयल 059.64 पेट्रोल 66.93 डीजल 52.28 ,2016 क्रूड ऑयल 051.79 पेट्रोल 68.94 डीजल56.68 ,2017 क्रूड ऑयल 058.95 पेट्रोल 71.14 डीजल 59.02 ,2018 क्रूड ऑयल 066.14 पेट्रोल 74.00 डीजल 64.88,2019 क्रूड ऑयल 067.70
पेट्रोल 74.63 डीजल66.34 , 2020 मई में करीब क्रूड ऑयल 40.32 पेट्रोल 71.26डीजल 69.39 के आस-पास था ।
जहां एक ओर क्रूड आयल का दाम वर्तमान समय मे 74 डॉलर प्रति बैरल के करीब है वही डीजल 90 के पार और पेट्रोल ₹100 पहुंच गया है कॅरोना महामारी में एक ओर जहां व्यापारियों की बिक्री खत्म हुई है ,किसान खेती को लेकर परेशान है, युवाओं की नौकरी गई है, बेरोजगारी का दंश नौजवान झेल रहा है, गरीब, आदिवासी ,दलित हर वर्ग वर्तमान समय में इस महामारी में अपनी जीविका किसी प्रकार से चला रहा है, देखा जाए तो पिछले कुछ महीनों में लगातार डीजल/ पेट्रोल का मूल्य बढ़ता चला जा रहा है । एक ओर आम -जनमानस को राहत देने की बात तो दूर सरकार द्वारा डीजल/ पेट्रोल पर लगाम न लगाना ,रसोई गैस की कीमतें भी जहां रुपये900 तक चली गई ,आम जनमानस अपना चलने से लेकर भोजन तक की व्यवस्था करने में टूट चुका है लेकिन महंगाई रुकने का नाम नहीं ले रही है । वर्तमान समय खेती का है किसानों की आय जहां कम हुई है वही डीजल का रेट 90 के पार होने से उनकी खेती में भी तमाम परेशानियां आ रही हैं स्थानीय कृषकों ने इसको लेकर अपनी बातों को कहा की मौजूदा सरकार का किसानों के प्रति रवैया ठीक नहीं है डीजल का दाम बढ़ने से ट्रांसपोर्टिंग भी बहुत महंगी हुई जिससे कि दैनिक जीविका की चीजो का दाम भी काफी बढ़ा है एक तरफ करोना तो दूसरी तरफ महंगाई की मार से जनता पूरी तरीके से त्रस्त हो चुकी है जिसको लेकर आज युवा साथियों ने आशुतोष कुमार दुबे के साथ साइकिल चलाकर मौजूदा सरकार से आम जनमानस को राहत देने की बात कही मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में मनोज मिश्रा,श्रीकांत मिश्रा, रामचंद्र भारती, इंद्रजीत शुक्ला, सूरज वर्मा,दसरथ त्रिपाठी, जीरा देवी,मुरारी मोहन तिवारी,कमलावती देवी,सिद्धनाथ भारती, अनिता देवी, विक्रम भारती रहे ।