यूको बैंक का 80 वां स्थापना दिवस मनाया गया
घोरावल सोनभद्र
घोरावल नगर स्थित यूको बैंक की शाखा में शुक्रवार को बैंक का 80 वां स्थापना दिवस मनाया गया।इस अवसर पर बैंक को फूलों व गुब्बारों से सजाया गया। और बैंक में आने वाले खाताधारकों को चाकलेट व पुष्प देकर स्वागत किया गया।ब्रांच मैनेजर नितेश मित्तल ने बताया कि बैंक की स्थापना दिवस पर एक दर्जन ग्राहकों को किसान क्रेडिट कार्ड व कार लोन के तहत करीब 50 लाख रुपये का ऋण वितरित किया गया।इस मौके पर शाखा प्रबंधक नितेश मित्तल, सहायक शाखा प्रबंधक हरीश आनंद, अनूप कौशल, युसूफ, राहुल, विनय कुमार,अनूप, राजेश, मुनचुन प्रसाद इत्यादि रहे।
Up18news se Chandra Mohan Shukla ki report