*पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा पुलिस लाइन में शुक्रवार परेड का किया गया निरीक्षण, दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश-*
सोनभद्र
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में साप्ताहिक शुक्रवार परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात पुलिस लाइन परिसर का भ्रमण कर स्टोर, एमटी शाखा, रेडियो शाखा, मेस तथा बैरक आदि का निरीक्षण करते हुए सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा आरटीसी बैरक एवं मेस तथा इसके साथ ही साथ रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण का भी निरीक्षण किया गया तथा इस सम्बंध में सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी लाइन राजकुमार त्रिपाठी, प्रतिसार निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
Up18news se chandramohan Shukla ki report