त्यौहार के मद्देनजर रोहनिया पुलिस ने ग्रामीण क्षेत्रों किया पैदल गश्त
रोहनिया।आगामी त्यौहार नवरात्र व दशहरा, दीपावली को देखते हुए रोहनिया थाना प्रभारी विमल मिश्रा नेतृत्व में गंगापुर चौकी प्रभारी गौरव मिश्रा,एसआई अतुल त्रिपाठी ने गंगापुर बाजार सहित ग्रामीण क्षेत्रों में मय फोर्स के पैदल गश्त किये। इस दौरान उन्होंने भारी संख्या में पुलिस के जवानों के साथ फ्लैग मार्च कर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। वहीं लोगों से शांतिपूर्वक त्योहार मनाने की अपील किये। रोहनिया थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने कहा कि कानून व्यवस्था कायम रखते हुए अपराधियों पर सख्त नजर पुलिस की होगी जिस क्षेत्र में अमन शांति कायम रहे और पीड़ितों के लिए मेरा दरवाजा हमेशा खुला रहेगा विधि सम्मत न्याय दिलाने का भरपूर प्रयास करूंगा।