Friday, August 29, 2025

अम्बा-मोकलपुर घाट पर बनी अस्थायी पुलिया, नहीं बिछी लोहे की चादर*

, चिरईगांव।ढाबक्षेत्र के मोकलपुर, गोबरहां,रामचन्दीपुर के लोगों को जाल्हूपुर बाजार तक पहुंचने के लिए कम दूरी वाले रास्ते में पड़ने वाले अम्बा- मोकलपुर के बीच गंगासोता में अस्थायी पुलिया तो बन गयी।लेकिन अभी तक बालू पर लोहे की चादर नहीं बिछायी गयी है

।जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है।

ग्रामप्रधान मोकलपुर प्रतिनिधि प्रभाकर का कहना है कि पहले अस्थायी मार्ग का निर्माण पीडब्ल्यूडी की ओर से कराया जाता था।अब नहीं बनवाया जा रहा है।जनप्रतिनिधियों के सहयोग से रास्ते का निर्माण कराया जाता है।ब्लॉक प्रमुख चिरईगांव द्वारा पांच हजार रुपये मिला था।गंगासोता में जलनिकासी हेतु अस्थायी पुलिया निर्माण पर ही 12500 रुपये खर्च हो गये।अभी ढलान बनाकर समतल करने और लोहे की चादर बिछाना बाकी है।उसे भी आपसी सहयोग से बनवाया जायेगा।उक्त मार्ग के बन जाने से पढ़ने जाने वाले बच्चे कम समय में जाल्हूपुर पहुंच जाते हैं।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir