Friday, August 29, 2025

भारत की आजादी की 75 वी वर्षगांठ पर महाविद्यालय में ऑनलाइन निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन

भारत की आजादी की 75 वी वर्षगांठ पर महाविद्यालय में ऑनलाइन निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व चौरी चौरा काण्ड विषय पर ऑनलाइन निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन।
सोनभद्र,
उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार भारत की आजादी की 75 वी वर्षगांठ के अवसर पर “आजादी का अमृत महोत्सव” एवं “चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव” को पूरे प्रदेश में मनाए जाने के उपलक्ष्य में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में 26 जून शनिवार की देर सायं तक ऑनलाइन निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न हुआ।जिसमें महाविद्यालय के तमाम छात्र-छात्राओं ने चौरी चौरा काण्ड व स्वत्रंत्रता संग्राम सेनानी विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। निबन्ध लेखन के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने बताया कि स्वत्रंत्रता सेनानी वे बहादुर और दुस्साहसी लोग थें, जिन्होंने ब्रिटिश शासन से अपने देश के लिए स्वतंत्रता प्राप्त करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया था।उन्होंने अंतहीन बलिदान दिए ताकि हम अपने देश मे स्वत्रन्त्र रुप से रह सकें और खुशियों का जीवन जी सकें।साथ ही चौरी चौरा काण्ड विषय पर निबंध लेखन में भी छात्र-छत्राओं ने अपने अपने विचार प्रस्तुत कर प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त किया।जिसमें चौरी चौराकाण्ड निबन्ध लेखन प्रतियोगिता में सोनी पटेल एमए प्रथम वर्ष ने प्रथम स्थान,हिमांशी सिंह बीकॉम द्वितीय वर्ष ने द्वितीय स्थान एवं रिंकी यादव बीएससी द्वितीय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।वही स्वत्रंत्रता संग्राम सेनानी निबन्ध लेखन प्रतियोगिता में हिमांशी सिंह बीकॉम द्वितीय ने प्रथम स्थान,रिंकी यादव बीएससी द्वितीय ने द्वितीय स्थान एवं कुसुम सिंह पटेल बीए द्वितीय वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।प्रतियोगिता के जनपद सोनभद्र के नोडल अधिकारी व महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार ने प्रतिभागियों का मान बढ़ाया एवं ऑनलाइन प्रतियोगिता का संचालन प्रो उपेन्द्र कुमार नोडल अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना सोनभद्र ने किया और बताया कि जो भी छात्र-छात्रा इस प्रतियोगिता में चयनित हुए है उन्हें 28 जून को आयोजित जिला स्तरीय निबन्ध प्रतियोगता में प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त होगा।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir