Breaking करमा पुलिस व क्राइम ब्रांच ने105 ग्राम हेरोइन के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार
करमा (सोनभद्र)
● क्राइम ब्रांच व करमा पुलिस को मिली बड़ी सफलता
● 105 ग्राम हेरोइन के साथ एक तस्कर हुआ गिरफ्तार
● मुखबिर की सूचना पर शनिवार को करमा बाजार के इमलीपुर चौराहे से पुलिस द्वारा किया गया एक तस्कर को गिरफ्तार
● कृष्णपाल पुत्र लीला सिंह देदामई, सासनी-हाथरस हाल पता वार्ड नं0 1 मलिन बस्ती रेलवे कॉलोनी-रेनुकूट को पुलिस ने किया गिरफ्तार
● पुलिस ने गिरफ्तार तस्कर की तलाशी के दौरान 105 ग्राम हेरोइन, नकद ₹4500/- व एक मोबाइल फोन किया बरामद
● एएसपी विनोद कुमार ने रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में प्रेस कांफ्रेन्स कर किया मामले का खुलासा
● एएसपी ने बताया कि बाराबंकी से हेरोइन लाकर रेनुकूट में बेचता है तस्कर
● बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में 11लाख रुपये आँकी गयी कीमत
● गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में करमा थानाध्यक्ष उ0नि0 राजेश सिंह, एसओजी प्रभारी/सर्विलांस प्रभारी उ0नि0 ज्ञानेंद्र सिंह, स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0 शशिभूषण, थाना करमा उ0नि0 विमलेश कुमार सिंह रहे मौजूद
● उत्कृष्ट कार्य करने वाली पुलिस टीम को एसपी ने 10 हजार रुपये नकद पुरस्कार से किया गया पुरस्कृत
Up18 NEWS report by Chandra Mohan Shukla/ Anand Prakash Tiwari