Friday, August 29, 2025

*थाना चोपन पुलिस द्वारा ठण्ड के दृष्टिगत साधु/महात्माओं एवं असहाय व्यक्तियो को किया गया कम्बल वितरण -*

*थाना चोपन पुलिस द्वारा ठण्ड के दृष्टिगत साधु/महात्माओं एवं असहाय व्यक्तियो को किया गया कम्बल वितरण -*
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
प्रभारी निरीक्षक चोपन लक्ष्मण पर्वत द्वारा थाना चोपन पर ठण्ड के दृष्टिगत साधु, महात्माओं एवं जरुरतमन्द लोगों को 50 कम्बल वितरण किया गया । इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक चोपन द्वारा कहा गया कि ठण्ड के मौसम में समाज सेवियों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं के अलावा सम्पन्न लोगों को भी इस पुनित कार्य में आगे आना चाहिये तथा जरुरतमन्द तथा बेसहारा लोगों की मदद करनी चाहिये । प्रभारी निरीक्षक चोपन के इस पहल की लाभार्थियों तथा आमजनमानस द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी ।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir