Friday, August 29, 2025

मतदान जागरूकता अभियान अंतर्गत मानव श्रृंखला विकास खंड चिरईगांव से महादेव पीजी कॉलेज तक मनाई गई ।

विकास खंड चिरईगांव,वाराणसी में 01 06.2024 को मतदान जागरूकता अभियान अंतर्गत मानव श्रृंखला विकास खंड चिरईगांव से महादेव पीजी कॉलेज तक बनाई गई ।श्रीमान विमल प्रकाश पांडेय(बीडीओ चिरईगांव) के मार्ग निर्देशन में किया गया। जिसमे BEO चिराईगांव प्रीती सिंह,दुर्गेश कुमार सिंह सहायक विकास अधिकारी चिरईगांव, सहायक विकास अधिकारी डा राज शेखर,ado पंचायत कमलेश सिंह,ado सहकारिता दिलीप कुमार सोनकर,ado संख्याकी हवलदार यादव,doprd विवेक रंजन यादव ।प्राइमरी विद्यालय के शिक्षक गण,संकुल प्रभारी,ग्राम विकास /ग्राम पंचायत अधिकारी ,समूह की दीदियां,आंगनबाड़ी कार्यकत्री ,महादेव पीजी कॉलेज बरियासनपुर के बच्चे,dr शशीकांत पीजी कॉलेज ,इंटर कालेज वरियासनपुर के बच्चे एवं प्राइमरी स्कूल बरियासन पुर एवं विद्यालय के शिक्षण गन उपस्थित थे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir