Friday, August 29, 2025

84 घाटों को स्वच्छ रखने के संकल्प से चला स्वच्छता अभियान दशासुमेध घाट से मणिकर्णिका घाट तक

प्रेस विज्ञप्ति

84 घाटों को स्वच्छ रखने के संकल्प से चला स्वच्छता अभियान दशासुमेध घाट से मणिकर्णिका घाट तक

95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल,सृजन सामाजिक विकास न्यास तथा नगर निगम के संयुक्त तत्वधान में दशासुमेध घाट से लेकर मणिकर्णिका घाट तक काशी को प्रदुषण मुक्त स्वक्षता अभियान चला तथा मतदान जन जागरूकता अभियान चलाया गया ।
यह कार्यक्रम 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कमांडेंट के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा है।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री उमाकांत ओझा उप कमांडेंट 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल थे
तथा विशिष्ट अतिथि श्री राम शकल यादव नगर स्वास्थ्य अधिकारी थे
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अनिल सिंह ब्रांड एंबेसडर पर्यावरण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार ने की श्री अनिल कुमार सिंह ने सभी को जल संरक्षण स्वच्छता अभियान मां गंगे को स्वच्छ रखने की शपथ दिलाई, साथ साथ स्वस्थ मानसिकता से मतदान करने की भी शपथ दिलाई


इस कार्यक्रम में नगर निगम के सफाई निरीक्षक प्रदीप वर्मा साथ मे स्वच्छता कर्मी भी बढ़ चढ़ कर भाग लिए ।
इस कार्यक्रम में 95 बटालियन केंद्रीय पुलिस बल के अधिकारी व उप निरीक्षक जवाहर राम तथा सहायक उपनिरीक्षक संजय कुमार सिंह व जवानों के साथ प्रवीण सिंह तथा सृजन समाज विकास न्यास के आनंद सिंह, बिन्दु सिंह, रूपेश, अरविंद आदि लोग उपस्थित रहे।।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir