Friday, August 29, 2025

सेबी ने करमा थाना पुलिस को किया जागरूक।

सेबी ने करमा थाना पुलिस को किया जागरूक।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड द्वारा चलाये जा रहे निवेशक जागरूकता कार्यक्रम के तहत आइडियल युनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सेबी द्वारा यूपी हेड के पद पर नियुक्त प्रमोद देव पाण्डेय के नेतृत्व में ट्रेनर मेराज़ खान ने शुक्रवार को अपराह्न 4 बजे करमा थाना परिसर में थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह की उपस्थिति में थाने पर मौजूद सभी पुलिस कर्मियों को अपने संचित धन के निवेश हेतु जागरूक किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज इंटरनेट के दौर में लोग मोबाइल बैंकिंग ऐप्प का जमकर उपयोग कर रहे हैं जिसमें थोड़ी सी चूक में आप अपना बैंक बैलेंस खो सकते हैं आजकल साइबर हैकर बहुत तेजी से पांव पसार रहे हैं। अक्सर देखा जाता है कि लोग बिना जांचे परखे कहीं भी निवेश कर देते हैं जो हमेशा से जोखिम भरा निवेश है। आप कहीं भी निवेश करने के पहले उस संस्था के बारे अच्छे से पता करलें और निवेश करने से पूर्व उसके सभी टर्म और कंडीशन को अच्छी तरह पढ़ने के बाद पूरी तरह आस्वस्त हो जाने पर ही निवेश करें। उन्होंने कहा कि अगर आप शेयर या म्युचुअल फंड आदि के बारे अच्छी जानकारी नहीं रखते हैं तो फिर कोई जरूरत नहीं करने की । जब निवेश करें काफी सोच समझ कर जांच परख कर जहाँ तक हो सके गवर्मेंट सेक्टर के शेयर या म्युचुअल फंड में निवेश करें। अगर आप एसआईपी ले रहे हैं तो लांग टर्म का लें जिसमें जोखिम कम रहता है।उक्त मौके पर सेबी की तरफ से सूर्या पांचाल,आइडियल यूनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष व सेबी द्वारा जिला प्रमुख नामित अशोक कुमार सिंह ,उपनिरीक्षक रूपेश सिंह, आरक्षी मनीराम सिंह,आरक्षी हसनैन, महिला आरक्षी रेखा यादव रविकांत तिवारी समेत करमा थाना के समस्त पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir