*राजातालाब हाईवे पर फोर व्हीलर की चपेट में आने से अर्ध विक्षिप्त व्यक्ति की मौके पर हुई मौत*
रोहनिया- राजातालाब हाईवे पर सोमवार को रात्रि में लगभग 9 बजे फोर व्हीलर के चपेट में आने से लगभग 45 वर्षीय अर्ध विक्षिप्त व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।प्राप्त जानकारी के अनुसार राजातालाब में विगत कई दिनों से उक्त व्यक्ति विक्षिप्त हालत में सिर्फ हाफ पैंट (जघिया)पहने हुए घूम रहा था।सोमवार को रात्रि में लगभग 9 बजे सड़क पार करते समय मोहनसराय की तरफ से इलाहाबाद की तरफ तेज रफ्तार से जा रही फोर व्हीलर फॉर्च्यूनर गाड़ी की चपेट में आने से मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद फॉर्च्यूनर गाड़ी फरार हो गया।घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचे रोहनिया पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा।