आकाशीय बिजली के चपेट में आने से एक महिला की मौत
मधुपुर/सोनभद्र
(मधुपुर/सोनभद्र अजय कुमार की रिपोर्ट)
रावर्ट्सगंज कोतवाली अंतर्गत ग्राम सभा बट्ट में सायं लगभग साढ़े पांच बजे जहां मंगरी पत्नी रामधनी उर्फ लुरखुर उम्र 65 वर्ष घर के बाहर नीम के पेड़ के पास बंधी गाय को छोड़ने गईं। इसी दौरान नीम के पेड़ पर लगे झूले पर आकाशीय बिजली गिरी और महिला चपेट में आ गई। आपको बताते चलें कि उक्त घटना के समय हल्की बारिश हो रही थी। घटना के तुरंत बाद परिजनों और ग्रामीणों तथा ग्राम प्रधान बट्ट के द्वारा एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मधुपुर भेजा गया जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। इस घटना से पुरा परिवार सदमे में है। उक्त मामले में ग्राम प्रधान बट्ट के द्वारा सुकृत पुलिस चौकी को सुचित किया गया। पुलिस मौके पर पहुच अग्रिम कार्वाई में जुटी!