Friday, August 29, 2025

26 बच्चियां बालिका गृह से गायब… इस खबर पर एमपी में मचा हड़कंप, कलेक्टर-एसपी हैरान, जानिए इस कहानी का पूरा सच

MD Rafik Khan

(प्रशांत कटारे), भोपाल. मध्य प्रदेश में 6 जनवरी को दिनभर इस खबर पर हड़कंप मचा रहा कि एक अवैध बालिका गृह से 26 बच्चियां गायब हो गई हैं. इसकी खबर लगते ही जिले का पूरा प्रशासन हिल गया. कलेक्टर से लेकर एसपी सहित तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. इस मामले में देर रात तक अधिकारियों के अलग-अलग बयान आते रहे. हालांकि, देहात एसपी ने कहा कि सभी बच्चियां मिल गई हैं. बच्चियों ने पहले इस अवैध बालिका गृह में रजिस्ट्रेशन कराया था. उसके बाद अपने-अपने घर लौट गई थीं. इस मामले में कलेक्टर ने तीन लोगों को सस्पेंड कर दिया है. जिला प्रशासन अब आरोपियों के ऊपर अवैध रूप से संस्था संचालन को लेकर कानूनी कार्रवाई करेगा. आरोपियों पर धर्मांतरण और मानव तस्करी के भी आरोप लगे हैं. पुलिस इन मामलों की जांच कर रही है. मामला परवलिया थाना इलाके का है.शाम होते-होते सीएम मोहन यादव का भी इस मामले पर बयान आ गया. मामले को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने X पर लिखा, ‘भोपाल के परवलिया थाना क्षेत्र में संचालित बालगृह से लापता बालिकाओं का वेरिफिकेशन हो गया है, सभी बेटियां सुरक्षित हैं और इनकी पहचान भी कर ली गई है. एक भी दोषी और लापरवाही बरतने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.’ गौरतलब है कि 5 जनवरी को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो और आयोग के सदस्यों ने भोपाल के तारासेवनिया में स्थित आंचल बालिका गृह का निरीक्षण किया. इस निरीक्षण में पाया गया कि आंचल बालिका गृह न तो सरकार के पास पंजीकृत है और न ही इसे किसी प्रकार की कोई मान्यता प्राप्त है. इसके अलावा जांच में यह बात भी सामने आई कि जो बच्चियां यहां रेस्क्यू के लिए लाई गई थीं उसकी जानकारी बाल आयोग को नहीं दी गई थी. बालिका गृह के प्रबंधन ने किसी भी तरह की शासकीय प्रक्रिया का पालन नहीं किया था. इसके बाद आयोग ने संस्था के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई.तीन अधिकारी सस्पेंड

दूसरी ओर, इस मामले के तूल पकड़ने के बाद प्रशासन ने सीडीपीओ बृजेन्द्र प्रताप सिंह, सीडीपीओ कोमल उपाध्याय और सुपरवाइजर मंजूषा राज को सस्पेंड कर दिया. प्रशासन ने महिला बाल विकास अधिकारी सुनील सोलंकी और सहायक संचालक महिला बाल विकास रामगोपाल यादव को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इस मामले को लेकर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि आंचल बालिका गृह संस्था की फंडिंग की जांच की जाएगी. इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं. इधर, पुलिस का कहना है कि संस्था के खिलाफ धर्मांतरण और मानव तस्करी की जांच भी की जाएगी.

Edited By MD Rafik khan 

07/01/2024। 04:22 AM (IST)

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir