सावन के तीसरे सोमवार पर सीएम योगी काशी विश्वनाथ मंदिर में की पूजा, भाजपा
नेताओं संग की बैठक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे हैं। काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद मुख्यमंत्री प्रशसानिक अधिकारियों के साथ बैठक कर बाढ़ की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
काशी विश्वनाथ धाम के बाहर सीएम योगी
सावन के तीसरे और पुरुषोत्तम मास के पहले सोमवार पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। षोडशोपचार पूजन कर सीएम योगी ने जगत कल्याण की कामना की। दर्शन-पूजन के बाद सीएम ने अधिकारियों से कहा कि बाबा दरबार में आने वाले किसी भी श्रद्धालु को कोई परेशानी ना हो। इसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला का सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गया।
करीब चार बजे वाराणसी आगमन के बाद सीएम योगी सबसे पहले काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। सर्किट हाउस में मेयर, पार्षद और पार्टी पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक करेंगे। इससे पहले सात जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मेयर, पार्षद और पार्टी पदाधिकारियों के साथ टिफिन बैठक की थी। ऐसे में माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पीएम मोदी की बताई बातों का कितना अमल किया गया है, यह जानेंगे। आज काशी विश्वनाथ धाम में बहेगी राम नाम की रसधार, महादेव को मोरारी बापू सुनाएंगे उनके आराध्य की कथा
इसके बाद प्रशसानिक अधिकारियों के साथ बैठक कर मुख्यमंत्री बाढ़ की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। वे काशी विश्वनाथ और कालभैरव मंदिर में दर्शन पूजन के लिए भी जाएंगे। देर रात वे विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी कर सकते हैं।
UP 18 NEWS से Shweta Dubey की रिपोर्ट …