33/11 केवी उपकेंद्र काशीपुर, टोडरपुर व जक्खिनी के क्षेत्रों की आपूर्ति रहेगी बाधित
विद्युत वितरण खण्ड- द्वितीय बरईपुर वाराणसी के अंतर्गत उपखण्ड अधिकारी द्वितीय श्री दिलीप कुमार पांडेय के आदेशानुसार कल दिनांक 02.07.2021 दिन शुक्रवार को 33 केवी0 जक्खिनी पोषक की लाईन, साहुपुरी से ठठरा जा रही 132 केवी के लाईन निर्माण कार्य हेतु बंद रहेगा। लाईन निर्माण कार्य प्रातः 10:00 बजे से सायं 03:00 बजे तक चलेगा। 33केवी जक्खिनी पोषक के बंद होने से उससे जुड़े तीन उपकेंद्र काशीपुर, टोडरपुर व जक्खिनी की आपूर्ति बाधित रहेगी। कार्य पूर्ण हो जाने के उपरांत आपूर्ति सामान्य हो जाएगी।