एडु लीडर्स लगातर कर रहे हैं मतदाताओं को जागरूक।
चंदौली ब्यूरो / सकलडीहा,जनपद के सकलडीहा विधानसभा के अंतर्गत पूर्व माध्यमिक नैढी के प्रांगण में जिलाधिकारी महोदय/जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एडुलीडर्स ग्रुप के संयोजक सचिन सिंह ने बच्चों अपने अभिभावकों को जागरूक करने के लिए कहा। एडुलीडर्स संयोजक निशा सिंह ने 80 वर्ष से ऊपर के बुज़ुर्ग एवं बीमार मतदाताओं के लिए घर पर ही मतदान कैसे कराए एवं वोटर आई डी कार्ड होने पर अन्य पहचान पत्र के साथ मतदान करने की जानकारी दी।
तत्पश्चात जिले के स्वीप आइकॉन राकेश रौशन द्वारा आगामी 07 मार्च 2022 को मतदान करने हेतु मतदान की शपथ दिलाई गई और रैली निकाली गई।
जिसमे एडुलीडर्स ग्रुप चंदौली संयोजक निशा सिंह एवं सचिन सिंह, सह संयोजक अरविंद सिंह जी ,एसआरजी सुभाष यादव , प्रधानचार्य आसमा बेगम, इंद्रजीत यादव,वैशाली, नाहिदा ,प्रधान एवं छात्राएं उपस्थित रहे।
UP 18 NEWS से संजय शर्मा की रिपोर्ट