Friday, August 29, 2025

अज्ञात लोगों ने पेट्रोल छिड़ककर विकलांग की जलाई ऑटो

*अज्ञात लोगों ने पेट्रोल छिड़ककर विकलांग की जलाई ऑटो*

आदमपुर थाना क्षेत्र के ओम कालेश्वर निवासी रोशन खान उर्फ राजू विकलांग का टैंपू आज भोर में अराजक तत्वों ने पेट्रोल छीलकर जला दिया विकलांग राजू ने इसकी सूचना पुलिस को दी समाचार लिखे जाने तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची विकलांग राजू किसी तरह टेंपो चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है।विकलांग राजू ने अपने वाहन की जलने की सूचना आदमपुर थाना प्रभारी एवं एसीपी कोतवाली को दी।

*UP 18 NEWS से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट*

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir