Friday, August 29, 2025

50 पैसे में टी-शर्ट खरीदने के लिए उमड़ी भीड़, तुरंत पुलिस को बंद करवानी पड़ी दुकान

*50 पैसे में टी-शर्ट खरीदने के लिए उमड़ी भीड़, तुरंत पुलिस को बंद करवानी पड़ी दुकान*

मार्केटिंग एक कला है, जिसकी वजह से इंसान अपने बिजनेस में काफी तरक्की करता है. अगर मार्केटिंग टेक्निक सही है तो छोटा सा बिजनेस भी पल भर में सफलता की बुलंदियों में पहुंच जाता है. किसी प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा बेचने के लिए लगाई जाने वाली सेल भी इसी मार्केटिंग का हिस्सा है. सेल में किसी प्रॉडक्ट के दाम हो घटाकर उसकी बिक्री को बढ़ाने की कोशिश की जाती है. लेकिन अगर यही स्ट्रेटजी आपको पुलिस के चक्कर में फंसा दे तो? ऐसा ही एक मामला तमिलनाडु से सामने आया. यहां एक कपड़ा दुकान के मालिक को अपने दुकान सेल के कारण हुई भीड़ के कारण बंद करनी पड़ी.

जानकारी के मुताबिक, तमिलनाडु के तिरुचि में एक दुकानदार ने अपनी दुकान के उद्घाटन में ऐसा ऑफर लगाया कि वहां भीड़ लग गई. इसके बाद वहां इतना हंगामा हो गया कि पुलिस को आकर दुकान बंद करवानी पड़ गई. ये दुकान 21 अक्टूबर को खुली थी. ऑफर के तहत 50 पैसे में टीशर्ट बेचा जा रहा था. ऐसे में जैसे ही दुकान खुली, वहां भारी भीड़ जमा हो गई. दरअसल, दुकान की ओपनिंग से पहले ही ऐड के जरिये ऑफर के बारे में हर तरफ बता दिया गया था. ऐसे में दुकान का शटर ओपन होने से पहले ही वहां भीड़ लग गई.

बताया जा रहा है कि जैसे ही दुकान सुबह 9 बजे खुली, वहां अच्छी-खासी भीड़ जमा हो गई. 50 पैसे में टीशर्ट लेने के लिए लोग मारा-मारी करने लगे. इतनी ज्यादा भीड़ लग गई कि दुकान के बाहर सड़क तक लोगों की कतार लग गई. ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ गया. पुलिस ने भीड़ को देखते हुए दुकान बंद करवा दी. काफी बात करने के बाद दोपहर एक बजे दुकान को दुबारा खोलने की परमिशन दी गई.

दुकानदार की पहचान हकीम मोहम्मद के रुप में हुई. हकीम ने अपनी दुकान के प्रमोशन के लिए ऑफर निकाला. इसके तहत करीब एक हजार टीशर्ट बेचने के लिए रखे गए थे. इन्हें 50 पैसे में बेचने का डिसीजन लिया गया था. लेकिन इतनी भीड़ लग गई कि मात्र सौ ही टीशर्ट बेचे जा सके. लोग वहां 50 पैसे का सिक्का लेकर आए थे. लेकिन दुकान के कुछ घंटे बंद होने के बाद खुलने तक ऑफर खत्म हो गया था. लोग भी भीड़ में मास्क के बिना ही आ गए थे. इतनी भीड़ के कारण कोरोना की आशंका देखते हुए दुकान बंद करवा दी गई थी.

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir